उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

सीवर लाइन कनेक्शन के नाम पर लूट की तैयारी, कहां से लाएंगे गरीब लोग इतनी बडी धनराशिः- लालचंद शर्मा

देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने सीवर लाईन कनेक्शन के नाम पर वसूली जा रही भारी भरकम राशि पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीवर कनेक्शन के नाम पर अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लूट की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से ज्यादा समय से शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा था तब प्रचारित किया गया कि लोगों को मुफ्त सीवर लाइन के कनेक्शन दिये जायेंगे। अब ऐसा नहीं हो रहा है, अब सीवर कनेक्शन के नाम पर लोगों से भारी रकम वसूली जा रही है। गरीब व मलिन बस्तियों के गरीब लोग भी इस लूट का शिकार हो रहे हैं।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ महाप्रबन्धक जल संस्थान को ज्ञापन सौंपते हुए लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोगों की ओर से मोहल्ला स्तर पर सीवर कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, जल संस्थान ऐसे किसी सीवर की जानकारी से मना कर रहा है। वहीं, लोगों को घर घर में मैसेज भेजा जा रहा है कि सीवर लाइन कनेक्शन की परमिशन के लोगों की सुविधा को देखते हुए कैंप लगाए जा रहे हैं।
लालचंद शर्मा ने कहा कि ऐसे कैंप का आयोजन अच्छी बात है, यदि उससे जनता का भला होता है। वहीं, सीवर कनेक्शन की परमिशन की फीस 4175 रुपये सरकारी फीस के साथ ही 100 का स्टांप पेपर जमा करना बताया जा रहा है। इसके बाद ही कोई भी स्वयं सीवर कनेक्शन ले सकता है। उन्होंने कहा कि देहरादून में 582 मलिन बस्तियां हैं। यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इन बस्तियों के लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे करीब पांच हजार रुपये सीवर कनेक्शन पर खर्च कर दें। ऐसे लोगों को मुफ्त में सीवर संजोयन दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने कहा कि कैंप की सूचना देने वाले मैसेज में धमकी भी दी जा रही है कि यदि किसी ने एक अप्रैल तक आवेदन नहीं किया तो उसके बाद सरकारी चार्ज में 10 से 15 फीसद की वृद्धि हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि, जल संस्थान के अधिकारियों ने ऐसे किसी भी कैंप के आयोजन से इनकार किया है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से मिलकर वस्तुस्थिति का पता लगाएंगे। यदि आम जनता से इतनी बड़ी राशि की लूट हो रही है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि चुक्खूवाला में सीवर लाईन के टेंडर होने के बावजूद भी काम नहीं हो पाया है वहीं तुनवाला में विभाग की निर्माण सामग्री पडी हुई है वहां पर भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, उन्होंने जल संस्थान के महाप्रबन्धक से सीवर लाईन शुल्क कम करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए विभाग द्वारा 3000 रूपये कर दिया गया है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबन्धक को यह भी अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों के चलते कई जगह पेयजल लाईनें टूटी हुई हैं तथा उनसे लोगों के घरों में गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है जिससे भविष्य में बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

ज्ञापन देने वालों में लालचन्द शर्मा, आनन्द त्यागी, प्रमोद गुप्ता, अर्जुन सोनकर, अनिल क्षेत्री, निखिल कुमार, अमित भंडारी, जागीर खान, नमन कुमार, कुलदीप चौधरी आदि कांग्रेसजन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button