2024 में अमेठी से क्यों नहीं लड़े राहुल गांधी? स्मृति ईरानी ने बताई वजह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने सोच-समझकर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, क्योंकि वहां का माहौल उनके लिए अनुकूल था। स्मृति ने 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी को हराकर सबको चौंका दिया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
बातचीत में स्मृति से पूछा गया कि वह अब राहुल गांधी के खिलाफ पहले जितनी आक्रामक क्यों नहीं दिखतीं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, “राहुल गांधी ने 2024 में मुझसे मुकाबला करने से ही मना कर दिया। जब वह मैदान में आए ही नहीं, तो मैं क्या कहूं? मैं उनके पीछे नहीं पड़ सकती।” स्मृति ने कहा कि राहुल ने अमेठी से चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि वहां उनकी हार तय थी।
स्मृति ने आगे कहा, “कोई भी समझदार नेता उस सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा, जहां हार की आशंका हो। लेकिन अगर पार्टी ऐसी सीट देती है, तो उसे स्वीकार करना कर्तव्य होता है। 2019 में मैंने अमेठी में असंभव को संभव कर दिखाया।” जब उनसे पूछा गया कि अगर राहुल 2024 में अमेठी से लड़े होते, तो क्या वह उन्हें फिर हरा देतीं, तो स्मृति ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “बिल्कुल, यही वजह है कि उन्होंने वहां से चुनाव नहीं लड़ा।”
अमेठी में अपनी हार पर स्मृति ने दुख जताया। उन्होंने कहा, “अगर लोग कहते कि मैंने काम नहीं किया या अपने वादे नहीं निभाए, तो मुझे ज्यादा दुख होता। लेकिन मैंने जितना हो सकता था, उतना काम किया।” हार की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “चुनावी राजनीति और देश सेवा में फर्क है। काम करना अलग बात है और राजनीतिक समीकरण अलग। जो इस क्षेत्र में हैं, वे इसे समझ सकते हैं।”