
देहरादून/उत्तरकाशी, 7 अगस्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार देर रात्रि उत्तरकाशी स्थित आपदा कंट्रोल रूम का दौरा कर जिले में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
मुख्यमंत्री ने हर्षिल-धराली क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा की स्थिति की जानकारी ली और राहत अभियानों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा और बचाव दल की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्रता से पहुंचाया जाए। साथ ही उन्हें भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाएं समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हर कदम पर खड़ी है और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।