
इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन से पहले एक मुलाकात में गठबंधन के नेताओं से कहा, “मैं थोड़ा नर्वस हूं। यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।”
उन्होंने खासतौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि “राहुल गांधी का लोकतंत्र और संविधान के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। उन्होंने देशभर में जिस तरह से युवाओं और आम जनता से जुड़कर संवाद किया है, वह प्रशंसनीय है।”
सुदर्शन रेड्डी का नामांकन विपक्षी दलों के बीच एकता और संविधान बचाने की साझा पहल का हिस्सा माना जा रहा है।