
देहरादून: दून विश्वविद्यालय में आज “Gateway to Germany: Bridging Skill Gaps, Building Futures” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जर्मनी के Innovation Hub RheinMain के प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह साझेदारी उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए कौशल विकास और वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए अवसर खोलेगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का परचम न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लहराएं।
इस पहल के माध्यम से उत्तराखण्ड के युवा नई तकनीक, शोध और नवाचार से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के अंत में जर्मन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।