राष्ट्रीय
मोदी सरकार का संकल्प – 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत

नई दिल्ली:
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG और कोबरा बटालियन के वीर जवानों एवं उनके परिजनों से भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
कर्रेगुट्टालु की दुर्गम पहाड़ियों पर लगातार 19 दिनों तक चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल-विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने बिना किसी हताहत के 30 से अधिक नक्सलियों का सफाया कर ऐतिहासिक सफलता अर्जित की।
अमित शाह ने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियानों के इतिहास में हमारे सुरक्षाबलों की यह वीरता स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाने का संकल्प मोदी सरकार का है, और इस लक्ष्य की प्राप्ति में जवानों का त्याग, पराक्रम और समर्पण पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।