
देहरादून, 23 अगस्त 2025। भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून ने कांग्रेस विधायकों के गैर-जिम्मेदाराना आचरण के खिलाफ लैंसडाउन चौक पर पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में लगातार हंगामा कर जनता की आवाज़ दबाने और जनहित के मुद्दों से मुंह मोड़ने का प्रयास किया है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है बल्कि जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात भी है।
भाजपा महानगर ने स्पष्ट किया कि जनहित के मुद्दों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी जनता की आवाज़ को मजबूती से हर मंच पर उठाती रहेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, राज्य मंत्री ज्योति गैरोला, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ढिल्लो, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।