उत्तराखंड
उत्तरकाशी: राना गांव में अतिवृष्टि के बाद राहत कार्यों की जानकारी जारी

उत्तरकाशी। राना गांव में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC) द्वारा साझा की गई।
केंद्र ने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही प्रशासन की टीमें मौके पर डटी हुई हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक समय पर सहायता पहुंच सके।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में अवरुद्ध मार्गों को खोलने और बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रभावित परिवार को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।