
स्थानीय गोल्फर ने दोहरा टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा दिया है। दून की आरोही अत्री ने लगातार दो टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया है। देहरादून की आरोही अत्री ने शुभांकर शर्मा इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट और इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) नॉर्थ ज़ोन जूनियर टूर में पहला स्थान हासिल करके इतिहास रचा है। कक्षा 12वीं की छात्रा आरोही की यह उपलब्धि गोल्फिंग सर्किट में खुशी की लहर पैदा कर रही है। उनकी गोल्फिंग क्षमता का श्रेय उनके पिता कर्नल अमर अत्री को जाता है, जो एक भारतीय सेना अधिकारी और स्वयं एक कुशल गोल्फर हैं। आरोही, देहरादून की जानी-मानी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता साधना शर्मा की नातिन हैं। आरोही आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। उनका लक्ष्य गोल्फ को ही अपनी जिंदगी का मुख्य मकसद बनाना है।