घण्टाघर स्थित पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के पुरोधा रहें पर्वतीय गाँधी स्वo इन्द्रमणि बड़ोनी जन्मशती पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
बडोनी जी के जन्मदिन को संस्कृति दिवस के रूप मेँ मनाया जाता हैं। पूर्व राज्य मन्त्री विवेकानन्द खंडूड़ी एवं प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के साथ ही राजपुर विधायक खजान दास ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुये कहा कि बडोनी ने गांधीवादी तरीके से इस आन्दोलन को दिशा दी , जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया औऱ मात्र साढ़े छः वर्षों मेँ राज्य प्राप्त किया। हम सब मिलकर उनके सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
पूर्व राज्य मन्त्री रविन्द्र जुगरान एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अशोक वर्मा व मंच के सलाहकार ओमी उनियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके योगदान को याद कर इन्द्रमणि बडोनी अमर रहें के नारे लगाते हुये कहा कि हम जल जंगल जमीन के साथ ही अपने प्रदेश को विशेषकर पहाड़ पर स्वास्थ्य शिक्षा औऱ रोजगार के साथ चौमुखी विकास की ओर बढ़ना हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता व प्रसाशन के अधिकारियों ने कभी बडोनी पार्क की सुध नहीं ली औऱ ना ही वंहा पुष्प चढ़ाने की जहमत उठा पाते उनके सपनों के अनुसार ना स्थाई राजधानी , ना 371 की तर्ज पर सशक्त भू कानून , ना मूल निवास व अधिकार ना छोटी इकाइयों (जिलों) का गठन , ना गंभीरता के साथ पहाड़ पर बेहतरीन नीतियां बनाई गईं। ओमी उनियाल व पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश हितों के लियॆ लगातार संघर्ष करता रहेगा चाहे मुजफ्फरनगर काण्ड के दोषियों को न्याय दिलाने की आवाज हो या लोकायुक्त लागू कराने की मांग हो या रोजगार शिक्षा के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य की मांग हो।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः विवेकानन्द खंडूड़ी , जगमोहन सिंह नेगी , अशोक वर्मा , ओमी उनियाल , रवीन्द्र जुगरान , केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , संतन सिंह रावत , मोहन खत्री , अधिवक्ता शिवा वर्मा , नवीन नैथानी , मोहन शर्मा , हरी सिंह मेहर , सुरेश विरमानी , जबर सिंह पावेल , बिश्म्बर दत्त बौंठियांल , सुरेश कुमार , धनीलाल शाह , सुलोचना भट्ट , द्वारिका बिष्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , अधिवक्ता दुर्गा ध्यानी , प्रभात डण्डरियाल , नमन चन्दोला , मोहित डिमरी , लुसुन टोडरिया , इन्द्र सिंह रावत , विजय पाहवा , कर्नल सुनील कोटनाला , केप्टन विरेन्द्र बिष्ट , आशुतोष नेगी , प्रमिला रावत , मेजर संतोष भण्डारी , डा॰ प्रकाश चन्द्र , सी पी रतूड़ी , आदि रहें।