
फारूक़ अब्दुल्ला की पाकिस्तान को लेकर बड़ी टिप्पणी
प्रधानमंत्री मोदी को दी संबंध सुधारने की सलाह
नई दिल्ली:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री फारूक़ अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि दोनों देशों के बीच दोस्ती और बातचीत का रास्ता अपनाया जाए ताकि सीमा पर तनाव और आतंकवाद की घटनाओं को कम किया जा सके।
“जंग नहीं, बातचीत हो समाधान”
फारूक़ अब्दुल्ला का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे का हल युद्ध नहीं, बल्कि संवाद और आपसी समझ से निकल सकता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के रिश्ते बेहतर होंगे तो कश्मीर में अमन भी बहाल होगा।
सरकार को दी कड़ी नसीहत
अब्दुल्ला ने सरकार को यह भी सुझाव दिया कि केवल सख्ती और सैन्य ताकत के भरोसे हालात नहीं सुधर सकते। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व को साहस दिखाते हुए पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल करनी चाहिए।