सात दिन बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव

सात दिन बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव
सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक की कोशिश लाई रंग
सुल्तानपुर/अंबेडकर नगर विदेश में दुर्घटना में मारे गए युवक अहमद रजा का शव सात दिन की जद्दोजहद के बाद भारत लाया गया। यह संभव हो सका सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक की अथक कोशिशों से,जिनकी पहल और संपर्कों ने परिजनों को अंतिम दर्शन का अवसर दिलाया।अहमद रजा 27 वर्ष निवासी गोपालपुर पंडित पोस्ट आलापुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर 2022 में सऊदी अरब के दम्माम शहर में रोजगार के लिए गए थे। वहां नवातत कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अहमद रजा 17 जुलाई को सड़क किनारे खड़े थे, जब एक कार की टक्कर से उनकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजन शव मंगाने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ थे। जब यह जानकारी कादीपुर के जिला सुरक्षा संगठन तहसील इकाई सचिव अब्दुल हक को हुई, तो उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र भेजा और रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर शव वापसी की प्रक्रिया तेज कराई। लगातार प्रयासों के बाद 23 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट पर शव भारत पहुंचा।इस मानवीय कार्य के लिए अब्दुल हक की सराहना हो रही है। कादीपुर नगर पंचायत के तुलसी नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक पहले भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। परिजनों ने भावुक होकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।