
कैंब्रियन हाल गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन का वार्षिक चुनाव सीटू कार्यालय राजपुर रोड पर सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर यूनियन की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के सदस्य शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता हरीश कुमार ने की इस अवसर पर वार्षिक लेखजोखा कोषाध्यक्ष द्वारा रखा गया जिसे सर्वसहमति से पास किया गया ।
इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक गोपाल दादर , इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार भी उपस्थित थे ।
सर्वसहमति से तय किया गया कि यूनियन की संबद्धता सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) से ली जाए । और चुनाव आम सहमति के आधार पर किया गया जिसमें मुख्य रूप से सीटू के महामंत्री लेखराज को महामंत्री चुना गया जिसे यूनियन को मजबूती प्रदान की जा सके व अध्यक्ष पर
हरीश कुमार चुने गए उपाध्यक्ष शिव सिंह भंडारी प्रेम बहादुर क्षेत्री कोषाध्यक्ष संजय कुमार रजोरिया संगठन मंत्री विजय कुमार , संयुक्त मंत्री रामोतार रमेश कुमार सहित तारा नाथ पांडे, सुषमा , गणेश , नारायण पांडे ,राम कुमार , अजय कुमार आदि कार्यकारणी सदस्य चुने गए।