
यूसर्क द्वारा दून पी जी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय “एग्रोइकोलॉजी विषय पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम का समापन
आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए “एग्रोइकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेलाकुई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के परिसर में समापन किया गया।
समापन अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास हेतु विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में “एग्रोइकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें सॉइल साइंस, एग्रोनॉमी, फिशरीज, ऑर्गेनिक फार्मिंग, वर्मी कंपोस्टिंग, एजोला फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, प्रोटेकटिव कल्टीवेशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
संस्थान के निदेशक श्री संजय चौधरी ने कहा कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को फील्ड ट्रेनिंग के माध्यम से सभी विषयों को सरल और रोचक पूर्ण विधियों द्वारा सिखाया जाता है।
तकनीकी सत्र का पहला व्याख्यान संस्थान की डॉ मीना यादव ने “सॉइल एनालिसिस” विषय पर दिया तथा प्रयोगशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया । तकनीकी सत्र का द्वितीय व्याख्यान संस्थान के प्राध्यापक डॉ रूप किशोर शर्मा ने “अजोला फार्मिंग” विषय पर देते हुए प्रशिक्षण दिया । तृतीय व्याख्यान डॉ उज्ज्वला उप्रेती ने “फिस फार्मिंग” विषय पर देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया।
संस्थान के प्राध्यापक आर. के. मिश्रा ने “पैराडाइम शिफ्ट आफ एग्रीकल्चर फ्रॉम एग्रोइंडस्ट्री टू एग्रोइकोलॉजी” विषय पर देते हुए सभी के प्रश्नों का समाधान किया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विद्यार्थियों के करियर और उद्यमिता विकास हेतु बहुत उपयोगी बताया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर. आर. द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में प्रदान किए गए तकनीकी ज्ञान का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
समापन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर. आर. द्विवेदी, डॉ आर.के. मिश्रा, आयोजन सचिव डॉ रूप किशोर शर्मा, एकेडमिक्स कोऑर्डिनेटर डॉ सतीश कुमार, श्री अनिल पुंडीर, काजल श्रीवास्तव, डॉ गौरव वर्मा, डॉ मृत्युंजय राय, कार्यक्रम समन्वयक यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा, राज्य के पांच उच्च शिक्षण संस्थानों के 30 प्रतिभागियों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की फैकल्टी काजल श्रीवास्तव द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आरके मिश्रा द्वारा किया गया।