उत्तराखंडदेहरादून

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का इंदरपुर नवादा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का इंदरपुर नवादा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण मा विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला के द्वारा आज नवरात्र के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि में सभा की मुख्य आचार्य पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल के मंत्र उच्चारण द्वारा किया गया. सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना एवं महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला का हार्दिक धन्यवाद दिया कि उनकी विधायक निधि 10 लाख रुपए से 600 वर्ग फीट कक्ष का निर्माण किया गया इसके साथ ही सभा ने अपने प्रयासों से इसमें शौचायलयों का और अन्य कक्ष का भी निर्माण किया गया. लोकार्पण के पश्चात बृजभूषण गैरोला ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल गढ़वाल सभा उत्तराखंड की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है जो अपने समाज, संस्कृति और धरोहर को बचाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है, आज सभा की नेशविल्ला रोड, सॉन्ग एनक्लेव रायपुर और इंदरपुर नवादा में तीन-तीन जगह अपने समाज के लिए भवन बना रहे हैं जो की बहुत ही सकारात्मक कार्य है, आगे भी मेरे से जितना भी संभव होगा वह मैं अपनी निधि से कार्य करता रहूंगा.। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र गैरोला ने कहा कि मेरे वार्ड में अखिल गढ़वाल सभा जैसी अग्रणी सामाजिक संस्था का सामुदायिक भवन बनना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, भविष्य में इसका सबसे ज्यादा लाभ यही के लोगों को मिलेगा. कार्यक्रम में बद्रीपुर के पार्षद वीरेंद्र वालिया, पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला रावत, ने भी सभा के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभा के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्य श्री के पी शर्मा ने सभा के इस सुंदर समुदाय भवन के लिए सभा के सभी पदाधिकारी को बधाई दी और इस अवसर पर ₹50000 की सहयोग राशि सभा के फर्नीचर के लिए दी.
आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट सह सचिव संतोष गैरोला संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रवक्ता श्री अजय जोशी, महिला कल्याण सचिव एवं सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती संगीता ढोंडियाल, पद्मश्री बसंती बिष्ट, इरा कुकरेती, उषा भट्ट, श्री पंचम सिंह बिष्ट, श्री कैलाश राम तिवारी, वीरेंद्र असवाल, मोहन सिंह भंडारी, नथा सिंह पवार, दयाराम सेमवाल, श्रीमती द्वारिका बिष्ट, मुकेश सुन्द्रियाल, एम एस असवाल, एस एन चंदोला, कैलाश रमोला, दौलत सिंह कंडारी, जयपाल सिंह बर्थवाल, श्रीमती हेमलता नेगी, पूरन सिंह लिंगवाल, सुजान सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button