मसूरी रोड स्थित ज्ञानी इंद्रर सिंह इंस्टीयूट्ट के 17 फार्मेसी तृतीय वर्ष के छात्रों ने आज उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया।छात्रों ने आरोप लगाया कि शासन के आदेश के बावजूद तकनीकी विश्वविद्यालय उनको जबरन घटिया काॅलेजो में स्थानान्तरण करने हेतु दबाव बना रहा है साथ ही डरा घमका कर रफादफा करने की कोशिस भी कर रहा है।
उन्होने बताया कि मा0 तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी के निर्देश के बावजूद भी विश्वविद्यालय विभिन्न संडयन्त्र रचकर टालमटोल कर रहा हैं ऐसे में 23.12.2024 से परीक्षाये प्रारम्भ होने वाली है ऐसे छात्र/छात्राओं को अपने भविष्य को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिफ्त होने का आरोप लगाया हैं , छात्रों ने कहा कि आज देर रात तक उनकी बात नहीं मानी गयी तो कल विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव कर सकते है।
यदि छात्रो की मांग विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले नही मानी जाती है एवं उनके इच्छित काॅलेजो में स्थानान्तरित नही किया जाता है। तो उनको देहरादून पौटा राजमार्ग जाम करने के बारे में भी सोचना पड सकता है।
छात्रो के प्रदर्शन को डी0ए0वी0 छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने समर्थन देने की बात कही है एवं दो दिन के भीतर सही स्थानान्तरण न होने की स्थित में राज्य स्तरीत आंदोलन प्रारम्भ करने की बात कही है एवं छात्रों के हितो के साथ कतयी भी कुठाराघात नहीं होने दिया जायेगा।